दूरदर्शन फ्री डिश (DD Free Dish) के देखने वालो के लिए बहुत अच्छी खबर है की एक नया X-zone TV हिन्दी / इंग्लीश म्यूज़िक चॅनेल डी.टी.एच प्लेटफॉर्म पर जोड़ा गया, इस चेनल को आप “TEST 514” की जगह पर देख सकते है.
ये चेनल Viacom18 ग्रूप के द्वारा लॉंच किया जाना है, डी डी फ्री डिश पर इस चेनल का अभी टेस्ट प्रसारण किया जा रहा है, अभी नियमित प्रसारण नही किया जा रहा, जल्द ही चेनल को शुरू किया जाएगा, अगर आप केबल ऑपरेटर है तो आप इस चेनल को Intelsat 20 Satellite @68.5 से प्राप्त कर सकते है. हालाँकि इस Viacom18 नेटवर्क का एक चेनल पहले से ही मौजूद है जिसका नाम है “Rishtey TV”, जो हिन्दी एंटरटेनमेंट चेनल है.
हाल ही मे Viacom18 नेटवर्क को भारत सरकार द्वारा (MIB) कुछ चेनल्स के लाइसेंस मिले है जिनमे से कुछ नाम है,
Back to School
MTV HD+
Colors Bounce
Playlist
X-Zone
Xcite
X-Zone TV चेनल इस दूरदर्शन फ्री डिश का पहला इंग्लीश भाषा का चेनल है, अगर ये चेनल आप नही देख पा रहे है तो नीचे दी गयी फ्रीक्वेन्सी पर अपने सेट-टॉप बॉक्स को ट्यून कर सकते है.
Satellite : GSAT 15 TP Frequency : 11550 Symbol Rate : 29500 POL : V FEC : 3/4
Format : DVB-S / MPEG-2
आपको ये जानकारी कैसी लगी ज़रूर हमे बताए और अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले.