rishtey-tv-dd-freedish-min-2836508

10 जून 2020 का अपडेट –

Viacom18 देश का प्रतिष्ठित नेटवर्क है जिसके द्वारा कलर्स चैनल का भी संचालन किया जाता है। रिश्ते टीवी पर कलर्स चैनल के प्रोग्राम को ही दुबारा से दिखाया जाता है। हालाँकि हाल ही में रिश्ते टीवी पर ओरिजिनल प्रोग्राम्स की भी शुरुआत हुयी थी। 

रिश्ते टीवी पहले भी डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध था, लेकिन इसे 2019 डीडी फ्री डिश से हटा लिया गया था। लेकिन अब इसे दुबारा से डीडी फ्री डिश पर 10 जून से जोड़ा जायेगा. 

जैसे ही रिश्ते टीवी को डीडी फ्रीडिश पर स्लॉट प्रदान किया जाता है वैसे ही हम Colors Rishtey चैनल की फ्रीक्वेंसी और चैनल नंबर यहाँ अपडेट करेंगे।  

इस चेनल के DD Free Dish मे जुड़ने के बाद, आप नयी चेनल लिस्ट यहा देख सकते है. अगर फिर भी कोई समस्या आ रही है तो ह्मे ज़रूर कमेंट के ज़रिए बताए. इस अपडेट को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले.

————————————————————————————————————–

old updated on 18/12/2018

Viacom18 नेटवर्क ने Rishtey Cineplex और Rishtey टीवी को हटाया। 

Old Update –

डी डी फ्री डिश (DD Freedish) के यूज़र्स को बहुत समय से शिकायत थी की इस दूरदर्शन DTH Platform पर जो चेनल्स है वो या तो पुराने प्रोग्राम दिखाते है, या सिर्फ़ पुरानी फ़िल्मे ही दिखाते है. पर अब फ़िल्मो के मामले मे ये शिकायत दूर होने जा रही है, क्यूकी अब Viacom18 Network का पहला हिन्दी चेनल दूरदर्शन DTH पर शुरू हो गया है, हालाँकि अभी टेस्टिंग प्रसारण (Test Feed) चल रहा है पर कुछ ही दिनो मे इसका नियमित प्रसारण होने लगेग. Viacom18 network के दो चेनल्स पहले से ही दूरदर्शन DD Freedish पर है, जिनमे से है X-Zone और Rishtey TV.

rishtey-tv-dd-freedish-min-2836508 rishtey-cineplex-min-5520535

Viacom18 Network की अफीशियल वेबसाइट के अनुसार, Rishtey Cinplex चेनल पर केवल नयी और हिट फ़िल्मो का ही प्रसारण किया जाएगा, जिनमे मे कुछ आने वाली फ़िल्मे है, वजिराव मस्तानी, ऐयर्लीफ़्ट, प्यार का पंचनामा २, आदि आदि.

अगर आप Rishtey CINEMAX चेनल को नही देख पा रहे है या आपके बॉक्स मे ट्यून नही है तो चेनल “TEST 512” पर देखे या नीचे दी गयी फ्रीक्वेन्सी पर अपने सेट-टॉप बॉक्स को ट्यून करे.

यह पुरानी फ्रीक्वेंसी है, नयी फ्रीक्वेंसी ऊपर देखे –

LNB Frequencies: 9750-10600
TP Frequencies: 11550
Symbol Rate: 29500
Pol: V
FEC: 3/4
Quality : MPEG-2 / SD

admin

By admin