New Update –
Sony Wah और Sony Mix को डीडी फ्रीडिश से हटाया गया
Old Update –
डी डी फ्री डिश (DD Freedish) को उपयोग करने वालो के लिए बहुत ही उत्तम खबर है की सोनी नेटवर्क दो नए चैनल्स (Sony WAH & Sony ROX) को शुरू करने जा रहा है जिनमे से एक चैनल दूरदर्शन की फ्री डीटीएच पर आ चूका है, हमने ही सबसे पहले आपको बताया था की ये चैनल हमारी डी डी फ्रीडिश पर आने वाला है , उसका स्लॉट दूरदर्शन डी टी एच पर पहले से ही बुक हो चूका था
अभी हाल ही रिश्ते सिंप्लेक्स (Rishtey Cineplex) और स्टार उत्सव मूवीज (Star Utsav Movies) जैसे चैनल्स जाने माने बड़े बड़े नेटवर्को द्वारा लांच किये गए, इन चैनल्स को फ्री टू एयर मार्किट में धूम मचने के ही उद्देश्य से लांच किया जा रहा है. ताकि फ्री में लोगो को अच्छा कंटेंट मिल सके.. दूरदर्शन फ्री डिश देश की सबसे बड़ी और फ्री डायरेक्ट टू होम डी टी एच सर्विस है जो की देश के कोने कोने में देखि जाती है.
सोनी वाह (SONY WAH) चैनल का टेस्ट स्लॉट पहले से ही जोड़ दिया गया था जिस पर सोनी मिक्स का प्रसारण हो रहा था. पर अब यहाँ आपका नया चैनल सोनी वाह उपलब्ध है , आप चाहे तो नीचे दी गयी फ्रीक्वेंसी को स्कैन करके देख सकते है.
LNB Frequency: 09750 -10600 (Universal LNB)Transponder Frequency: 11510Symbol Rate: 29500POL: HFEC: 3/4
Quality: MPEG-2 / DVB-S
तो जुड़े रहिये डी डी फ्रीडिश के हिंदी ब्लॉग पर, जल्द से जल्द अपडेट के लिए. इस वेबसाइट और खबर को अपने दोस्तों को बताना न भूले. अभी शेयर करे फेसबुक पर और अपने ट्विटर दोस्तों के साथ