यही हाल ही में डीडी फ्रीडिश की 44वी ऑनलाइन इ-ऑक्शन की गयी थी जिसमे कुछ पुराने चैनल्स हटा दिए गए है और कुछ नए चैनल्स को जोड़ा गया है। उसी कड़ी में संस्कार टीवी और आस्था चैनल को डी डी फ्रीडिश के MPEG-2 स्लॉट से हटाकर अब MPEG4 स्लॉट में लगा दिया गया है।
संस्कार टीवी और आस्था चैनल हिंदी Devotional चैनल है। जिनमे आप धार्मिक प्रवचन, भजन, संतो की बातें, और मंदिरो से सीधा प्रसारण दिखाया जाता है।
अगर आपके पास MPEG-2 का पुराना बॉक्स है तो आप उसमे ये चैनल नहीं देख पाएंगे। आपको फ्री टू एयर MPEG-4 या HD बॉक्स की आवश्यकता होगी। अगर आपके पास प्रसार भारती द्वारा प्रस्तावित सेट टॉप बॉक्स है तो उसमे भी ये चैनल्स देख सकते है।
डीडी फ्रीडिश की कम्पलीट चैनल लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। अगर आप लेटेस्ट फ्रीक्वेंसी देखना चाहते है तो उसे यहाँ से देख सकते है।