1. Connect the Dish to the Meter (डिश को मीटर से जोड़े) : The first step to using the Satellite DB Meter is connecting it to the satellite dish itself. To do so, connect a coaxial cable from the dish socket that reads LNB. Then, connect the other end of the cable to the socket on the DB Meter that reads “LNBF IN.” सबसे पहले आपको अपना सॅटॅलाइट मीटर को डिश ऐन्टेना से जोड़ना होगा, जोड़ने के लिए मीटर के पीछे “To Antenna” में ऐन्टेना का कनेक्टर जोड़े. कभी भी कनेक्शन को उल्टा न जोड़े, इससे आपका मीटर ख़राब हो सकता है.

2. Connect the DB Meter to the Satellite Receiver (सेट-टॉप बॉक्स को मीटर से जोड़े ) :

Next, you’ll want to connect the meter to the satellite receiver. Connect a coaxial cable to the receiver to the port that reads “TO DISH” or “SAT IN,” then connect the other end of the coaxial cable to the other port on the meter.

फिर आपको अपना सॅटॅलाइट मीटर को सेट-टॉप बॉक्स से जोड़ना होगा, जोड़ने के लिए मीटर के पीछे ” TO STB ” सेट-टॉप बॉक्स का कनेक्टर जोड़े. कभी भी कनेक्शन को उल्टा न जोड़े, इससे आपका मीटर ख़राब हो सकता है.

3. Turn on the DB Meter (मीटर को चालू करे) : Now the DB meter is ready to do its reading. To begin, turn the meter onto the highest setting it can go. अब दोनों कनेक्शन जोड़ने के बाद, आप जैसे ही सेट-टॉप बॉक्स की पावर को ऑन करेंगे, आपका dB मीटर चालू हो जायेगा. इसको आप बीच की पर सेंसिबिलिटी कर दे . उदहारण के लिए: अगर आपके मीटर में 10 से 100 तक या 1 से 10 सिग्नल मापने के लिए पैरामीटर दिया गया है तो आप शुरुआत में मीटर में दी गयी नोव की सहायता से मीटर की सुई / कांटे को 5 पर सेट करे.

4. Move Around Your Satellite Dish (डिश ऐन्टेना को घुमा कर सेट करे) :

Begin to move around your satellite dish to determine which direction it should face. You can move it slowly from left to right and up to down. Continue to move the dish until the DB Meter starts to beep. अब आप अपने डिश ऐन्टेना को बहुत ही धीरे-धीरे घुमाये ..जिस दिशा या जिस सॅटॅलाइट के सिग्नल सेट करना चाहते है. जैसे ही आपकी डिश को थोड़ा भी सिग्नल मिलेगा ..आपके मीटर का कांटा या सुई आगे बढेगा और मीटर बीप करने लग जायेगा.

5. Turn the Meter Down (मीटर की सेटिंग्स को कम करते जाये.) :

Once the meter begins to beep, turn its settings down slowly. Continue to turn the knob down slowly until it stops beeping completely. जैसे ही मीटर बीप करने लगे उसके बाद आप मीटर में नोव की सहायता से कांटे या सुई को दुबारा 4 या 5 पर लाये ..और फिर से अपने डिश ऐन्टेना को बहुत ही धीरे-धीरे घुमाये. जैसे ही डिश ऐन्टेना को पहले से और ज्यादा सिग्नल मिलेगा, मीटर का कांटा या सुई आगे बढेगा और मीटर फिर से बीप करने लगेगा. आप फिर से नोब की सहायता से मीटर की सुई या कांटे को4 या 5 पर सेट कर ले ..मीटर की बीप भी बंद हो जाएगी.

6. Move the Dish Again (अब डिश ऐन्टेना दुबारा घुमाये) :

With the meter turned down lower, begin to move your dish again. Once the meter begins beeping, check your television to see if there is a clear signal. If so, you have found the right location for your satellite dish, and you can place it there. If not, continue the process until you find the place where the meter beeps and the television signal comes in very clear. Then you will have found the proper location for your satellite dish. Once you have set up your dish, receiver, and television, you can sit back and watch all your favourite media and entertainment.

अब आपको मीटर की बीप आने तक या कांटे को 9-10 आने तक आपको धीरे धीरे डिश को घूमना है. और फिर से ये प्रक्रिया आपको बार बार तब तक करनी है जब तक मीटर का कांटा या सुई का 4 या 5 से आगे बढ़ना बंद न हो जाये. सेट-टॉप बॉक्स का सिग्नल-बार सिग्नल न दिखाने लगे. जैसे ही आपके सेट-टॉप बॉक्स के सिग्नल बार में ज्यादा से ज्यादा सिग्नल आ जाये ..आप ऊपर वाली प्रक्रिया को बंद करके..मीटर को हटा ले और केबल को डायरेक्ट डिश ऐन्टेना से सेट-टॉप बॉक्स में जोड़ दे.
आपका काम अब हो गया है, आप आराम से बैठकर अपने प्रोग्राम्स को एन्जॉय कर सकते है. अगर आप फिर भी नहीं सेट कर पा रहे है तो नीचे कमेंट के द्वारा हमें बताना न भूले . धन्यवाद

admin

By admin