हिन्दी भाषी लोगो के लिए आज फिर से अच्छी खबर है की 9X Bajao और Khushboo TV डीडी फ्री डिश (DD Free Dish) पर अब उपलब्ध है. खुशबू टीवी को दुबारा दूरदर्शन फ्री डिश पर जोड़ा गया क्यूकी पिछली बार की e-auctions मे कम स्लॉट थे तो शायद खुशबू टीवी खाली स्लॉट को नही जीत पाया था, पर इस बार नया सटेलाइट होने के कारण स्लॉट की संख्या काफ़ी है तो ये चेनल्स भी स्लॉट्स जीत रहे है.
जैसा की आप पहले से जानते है की खुशबू टीवी २४ घंटे का हिन्दी फ़िल्मो का चेनल है. आप २४ घंटे इस चेनल पर हिन्दी फ़िल्मो को देख सकते है. और 9x Bajao चेनल भी हिन्दी भाषा मे ही है, पर ये हिन्दी संगीत (Hindi music) चेनल है, जिस पर आप २४ घंटे हिन्दी मे संगीत का मज़ा ले सकते है.
अगर आप ये दोनो चेनल नही देख पा रहे है तो आप अपने दूरदर्शन फ्री डिश सेट-टॉप बॉक्स को स्कॅन कर सकते है.
Position: 93.5°E Satellite: GSAT 15 Frequency: 11550 POL: V System: DVB-S/MPEG-2 FEC: 3/4 Symbol Rate: 29500
Mode: Free-to-air
अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव है तो ज़रूर हमे कोमेंट के ज़रिए बताए. और इस पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर पर ज़रूर शेयर करे.