डी डी फ्रीडिश के उत्तरप्रदेश और राजस्थान यूज़र्स के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी है की डी डी फ्रीडिश प्लेटफार्म पर दो नए प्रादेशिक हिंदी न्यूज़ चैनल जोड़े गए जो राजस्थान और उत्तरप्रदेश के लिए है. ETV Uttar Pradesh और ETV Rajasthan अब उपलव्ध है डी डी फ्रीडिश पर.
राजस्थान के लिए ETV राजस्थान और उत्तरप्रदेश के लिए ETV उत्तरप्रदेश / उत्तराखंड है. इन दोनों टीवी चैनल्स ने अभी हाल ही में हुयी दूरदर्शन की ३२वी एऑक्शन में भाग लिया था. और इन्होंने सफलतापूर्वक दूरदर्शन डी टी एच का स्लॉट जीत लिया.
वैसे इस एऑक्शन में एक और चैनल ने भाग लिया था और उसने स्लॉट भी जीता है, नाम उसका मूबु टीवी. मूबु टीवी एक हिंदी बच्चो का चैनल जिसमे कार्टून्स के प्रोग्राम दिखाए जायेंगे. वैसे इस एऑक्शन में एक और चैनल ने भाग लिया था और उसने स्लॉट भी जीता है, नाम उसका मूबु टीवी. मूबु टीवी एक हिंदी बच्चो का चैनल जिसमे कार्टून्स के प्रोग्राम दिखाए जायेंगे.
अगर आप etv उत्तरप्रदेश और etv राजस्थान को नहीं देख पा रहे है तो नीचे दी गयी टेक्निकल डिटेल्स को अपने फ्रीटुअर सेट-टॉप बॉक्स में भरकर स्कैन या ट्यूनिंग कर सकते है.
सॅटॅलाइट की पोजीशन : 93.5°E
सॅटॅलाइट का नाम: GSAT15
फ्रीक्वेंसी : 11550
सिंबल रेट : 29500
पोल : V
फेक : 3/4
क्वालिटी : MPEG-
सिस्टम: DVB-S / QPSK
ETV राजस्थान चैनल नंबर 79 पर उपलब्ध है और ETV उत्तरप्रदेश चैनल नंबर 80 पर उपलब्ध है.
डी डी फ्रीडिश के हिंदी में जानकारी के लिए सदा हमारे साथ जुड़े रहे और याद रखे ये नाम www.ddfreedish.website
Originally posted 2017-02-27 13:03:37.