डी डी फ्रीडिश (DD Freedish) के धारकों के लिए ये बहुत ही अच्छी खबर है की दूरदर्शन प्रसार भारती ने 8 नए TV चैनल की MPEG-4 क्वालिटी की टेस्टिंग फीड चालू कर दी है, जो की iCAS के नाम से आ रहे है, इन चैनल्स पर जल्दी है Bydesign कंपनी द्वारा CAS System लागू किया जायेगा जो की दूरदर्शन द्वारा प्रदान किये गए सेट-टॉप बॉक्स में ही देखा जा सकेगा. अभी ये कन्फर्म नहीं हो पाया है की ये CAS system किन किन ब्रांड के सेट-टॉप बॉक्स में आएगा.
यहाँ आप उन iCAS चैनल्स की लिस्ट देख सकते है जिन्हे दूरदर्शन फ्री डिश अपने सॅटॅलाइट GSAT15 पर टेस्ट कर रहा है,
iCAS TV Test 601 iCAS TV Test 602 iCAS TV Test 603 iCAS TV Test 604 iCAS TV Test 605 iCAS TV Test 606 iCAS TV Test 607
iCAS TV Test 608
यहाँ इन चैनल्स की फ्रीक्वेंसी है, अगर आपके पास MPEG-4 या HD सेट-टॉप बॉक्स है तो आप ये टेस्ट चैनल्स रिसीव कर सकते है.
Satellite: GSAT15 @ 93.5 East LNB Frequencies: 09750 -10600 TP Frequency: 11630 Pol : V Symbol Rate: 30000 FEC: 3/4
Encryption: Yes / Testing Mode
दूरदर्शन के अनुसार जल्दी ही ये सेट-टॉप बॉक्स दूरदर्शन के अधिकृत डिस्ट्रिबुटर्स के पास उपलब्ध होगे. ये डिस्ट्रिबुटर्स भारत के अलग अलग शहरों के छोटे बड़े डीलरों को उपलब्ध कराएंगे.
पहले से जो चॅनेल्स MPEG-2 क्वालिटी में चल रहे है और फ्री टू एयर है वो वैसे के वैसे ही रहेंगे. अगर कोई अपना सेट-टॉप बॉक्स नहीं बदलना चाहता तो उसे अभी चलने वाले टीवी चैनल्स मिलते रहेंगे.
वैसे अब फ्री में टीवी चॅनेल्स देखने के लिए और भी विकल्प मौजूद है जैसे की एबीएस फ्रीडिश ( ABS Freedish) 74.9 डिग्री सॅटॅलाइट पर भी 80 से ज्यादा फ्री चैनल्स उपलब्ध है, पर ये कितने समय तक है ये बात देखने वाली होगी.
आप डी डी फ्रीडिश के MPEG-4 चैनल्स की अपडेटेड लिस्ट यहाँ देख सकते है.
आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे फेसबुक और ट्विटर पर
या आप हमारा फेसबुक या ट्विटर पेज भी ज्वाइन कर सकते है फ़ास्ट अपडेट्स के लिए..