डीडी फ्रीडिश पर आधारित हिंदी वेबसाइट (ब्लॉग) है जो डी डी फ्रीडिश को इस्तेमाल करने वाले लोगो को नए चैनल्स के अपडेट, चैनल्स लिस्ट, फ्रीक्वेंसी लिस्ट, सेट टॉप बॉक्स या ऐन्टेना की मदद, नए-नए तरीके, इंस्टालेशन में मदद आदि के बारे जानकारियाँ देता है।

डिस्क्लेमर -www.ddfreedish.website साइट डीडी फ्री डिश पर आधारित एक ब्लॉग है, जो की दूरदर्शन या प्रसार भारती द्वारा किसी भी तरह से समर्थित और सम्बंधित नहीं है। ब्लॉग पर इस्तेमाल किये गए ब्रांड लोगो और ट्रेडमार्क उनसे संबंधित स्वामियों की संपत्ति हैं, जिनका उपयोग केवल रेफेरेंस के लिए किया गया है।जानकारी ही बचाव -अगर आपसे कोई इस वेबसाइट के नाम से पैसे, ओटीपी या किसी भी तरह की जानकारी मांगे तो न दे और न ही कमेंट में पोस्ट करे।न ही हम किसी को कॉल करते है और न नौकरी या जॉब के लिए पेपर में विज्ञापन देते है।अर्थातहमारा किसी भी तरह का पैसो का लेन देन नहीं है। और न ही हम कोई वस्तु फ्री में देते या लेते है। – ध्यान रखे।

फिर भी अगर आप कैसे भी करके शिकार हुए है तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करे। किसी भी तरह के नुकसान के लिए ये साइट कही से भी जिम्मेदार नहीं होगी हमेशा अपने विवेक से काम ले। और फ्रॉड लोगो के झांसे में न आये। 

admin

By admin