free-educational-tv-channels-on-dd-freedish-6185146

IIT के स्टूडेंट्स के लिए ये बहुत ही अच्छी खबर है की अगर वो क्लास नहीं पाते किसी कारणवश तो अब वो घर बैठे IIT की क्लास टीवी पर देख सकते है. अब जल्द ही HRD Ministry, IIT स्टूडेंट्स के लिए 32 एजुकेशन टीवी चैनल लांच करने जा रहा है. इन टीवी चैनल्स का प्रसारण डी डी फ्रीडिश पर हो सकता है, अभी 16 एजुकेशन टीवी चैनल्स चल रहे है जिनका नाम “वन्दे गुजरात-१” से लेकर “वन्दे गुजरात-१६” तक क्रमश 16 चैनल्स है लेकिन इन चैनल्स पर क्लासेज केवल माध्यमिक और हायर सेंकडरी स्टूडेंट्स दिखाई जाती है .

32 टीवी चैनल्स भारत मुख्य IIT संसथान की क्लास से लाइव प्रसारण दिखाएंगे. अंतरिक्ष विभाग, इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए जीसैट श्रृंखला के उपग्रह पर दो ट्रांसपोंडर आवंटित करने के लिए सहमत हो गया है।

free-educational-tv-channels-on-dd-freedish-6185146

एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया. “सरकार अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग कर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा की पहुंच का विस्तार करने पर ध्यान दे रहा है। 32 डीटीएच चैनलों के माध्यम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश के मुख्य दस शिक्षण संस्थानों से कक्षाओं का सीधा प्रसारण विधारथी तक पहुंच सके. जिसमें से छह आईआईटी चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, खड़गपुर, कानपुर और गुवाहाटी में है”
इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुताबिक इन चैनल्स को डी डी फ्रीडिश के सॅटॅलाइट पर ही लांच किया जायेगा. जिन्हे देखने के लिए विद्यार्थियों को केवल सेट-टॉप बॉक्स खरीदना होगा.

भारत ने सरकार ने टोटल 50 से अधिक टीवी चैनल्स को जोड़ा है, जिनमे 17 चैनल्स वन्दे गुजरात से है और 33 टीवी चैनल्स स्वयंप्रभा के द्वारा चलाये जा रहे है। 

admin

By admin