BBC News in India now in Gujarati, Marathi, Punjabi, Telugu and Hindi
डी डी फ्रीडिश देखने वालो के लिए ये बहुत ही अच्छी खबर है की अब बीबीसी न्यूज़ भारत में गुजराती, मराठी, पंजाबी और तेलुगु में न्यूज़ सर्विस की शुरुआत कर रहा है. ये सेवाएं सोमवार दोपहर बाद से शुरू हो गयी है, चार भारतीय भाषाओं में न्यूज़ सर्विस की शुरुआत के साथ ही बीबीसी हिंदी का टीवी न्यूज़ बुलेटिन ‘दुनिया’ भी सोमवार से एक बार फिर शुरू हो गया है.
हिंदी में बीबीसी न्यूज़ देखने के लिए इंडिया न्यूज़ चैनल पर जाए
जो की डी डी फ्रीडिश पर चैनल नंबर 014 पर भी उपलब्ध है, और बीबीसी के चर्चित कार्यक्रम “दुनिया” हिंदी टीवी बुलेटिन का प्रसारण ‘इंडिया न्यूज़’ चैनल पर भारतीय समय के अनुसार शाम छह बजे होगा. डी डी फ्रीडिश की चैनल लिस्ट यहाँ देखे
तेलेगु में बीबीसी न्यूज़ देखने के लिए ‘ईनाडु टीवी आंध्र प्रदेश’ और ‘ईनाडु टीवी तेलंगाना’ पर जाए :
बीबीसी तेलुगु का टीवी बुलेटिन ‘प्रपंचम’ भी सोमवार रात से शुरू हो रहा है. इसका प्रसारण ‘ईनाडु टीवी आंध्र प्रदेश’ और ‘ईनाडु टीवी तेलंगाना’ पर रात साढ़े दस बजे होगा. दोनों बुलेटिन के ज़रिए दिन भर के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय घटनाक्रमों पर एक वैश्विक नज़रिया से रूबरू होंगे.
भारत में बीबीसी के महत्वपूर्ण निवेश के तहत इन्हें अंजाम दिया जा रहा है. इसमें दिल्ली में न्यूज़ ब्यूरो का विस्तार किया गया है, दो नए टेलीविज़न स्टूडियो बनाए गए हैं. इसके साथ ही ब्रिटेन के बाहर दिल्ली सबसे बड़ा ब्यूरो बन गया है. यह पूरे दक्षिण एशिया के लिए वीडियो, टीवी और डिजिटल कॉन्टेंट तैयार करने का सबसे बड़ा सेंटर होगा. साथ ही बीबीसी देश भर से करीब 150 पत्रकारों की भर्ती भी कर रहा है, भारत में ब्रिटिश सरकार का लगभग 29 करोड़ पाउंड का निवेश बीबीसी की सेवाओं में 1940 के बाद किया गया सबसे बड़ा विस्तार है. बीबीसी न्यूज़ हिंदी, बंगाली, तमिल और उर्दू समेत अंग्रेजी बोलने-समझने वाले तक़रीबन पौने तीन करोड़ लोगों तक पहुँचता है.
मराठी में टीवी न्यूज़ बुलेटिन इसी साल कुछ समय बाद शुरू होगा जबकि गुजराती में अगले साल ये लॉन्च होगा. इन चारों भाषाओं में बीबीसी की ख़बरें फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध होंगी.