इस दिवाली बच्चो के लिए एक बहुत बड़ी खुश खबरी जो दूरदर्शन फ्री डिश को देखते है क्योंकि अब वो मजे ले सकते है नए नए कार्टून प्रोग्राम्स, और अन्य बच्चो से संभंधित कार्यकर्मो को. क्योंकि डी वी ग्रुप बच्चो के लिए देश का पहला फ्री टू एयर लांच करने जा रहा हो जो की डी डी फ्री डिश पर 1 नवम्बर के बाद उपलव्ध होगा.
भारत में आज अगर देखा जाये तो 15 से अधिक कार्टून या किड्स चैनल उपलब्ध है जो की पे है या प्रीमियम सर्विस पर ही उपलब्ध है ये चैनल्स केवल शहरी आवादी के बच्चो को ही ध्यान में रखकर चलाये जा रहे है, जबकि महा कार्टून चैनल ग्रामीण बच्चो को ध्यान में रखकर लांच किया गया है जो की फ्री में अपने कार्यकर्मो को दिखायेगा.
इस चैनल पर दिखाए जाने वाले बच्चो के कार्यक्रम हिंदी भाषा में प्रसारित होंगे जिसमे भारतीय प्रोग्राम के साथ साथ विदेशी बच्चो के मनोरंजक कार्यक्रम भी उपलब्ध होंगे.
यहाँ पर कुछ कार्यकर्मो के बारे में आपको बता दे जिनमे “मूशक गुनगुन” एक क्लासिक चूहे-बिल्ली की कहानी का भारतीय रूप है। “बाल चाणक्य” एक तेज़ दिमाग भारतीय बच्चे की कहानी है जो आसानी से धैर्य के साथ विभिन्न बाधाओं को दूर करने की क्षमता रखता है। “पंचतंत्र स्टोरिज़” पंचतंत्र की लघु कथाओं का संकलन है जिसमें भारत की सांस्कृतिक विरासत, वन्य जीवन और परिवेश दिखाया जाएगा।
“सिको” एक ज्ञान आधारित सीरीज़ है जो दर्शकों को दिलचस्प तथ्यों के बारे में जानकारी देगी।
वैसे महा कार्टून टीवी पहले से ही केबल टीवी और डी टी एच सेविसेस पर उपलब्ध है क्योंकि ये इस चैनल ने कंपनी के एक और चैनल “टेलीशॉप” टीवी की जगह बदला गया है और टेलीशॉप टीवी का पहले से मार्किट में डिस्ट्रीब्यूशन था.
अब जल्दी ये नया चेनल आपके अपने डी डी फ्रीडिश पर उपलव्ध होगा. वैसे आपने नोट किया होगा की डी डी फ्रीडिश हर साल दिवाली के समय पर कुछ खास चैनल्स को जोड़ती है, तो आप इसे बच्चो के लिए दिवाली गिफ्ट समझ सकते है. और आनंद लेते रहे डी डी फ्रीडिश का
Originally posted 2016-10-28 08:13:39.