पिछले साल ज़ी नेटवर्क ने फ्री टू एयर दर्शको के लिए एक नया हिंदी मूवी चैनल लांच करने का प्लान बनाया था, जिसे प्लान के तहत उसका टेस्ट सिग्नल डी डी फ्रीडिश के प्लेटफार्म पर जोड़ दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक और प्रसार भारती की वेबसाइट के अनुसार उस चैनल का नाम “प्रीमियर सिनेमा” था.

पर अब इस चैनल का नाम बदल कर “ज़ी अनमोल सिनेमा” कर दिया गया है और जल्दी ही ये चैनल अपनी सेवाएं नियमित कर देगा. अगर हाल ही के कुछ सालो को देखा जाये तो ज्यादातर टीवी चैनल्स की कंपनियों ने अब फ्री-टू एयर चैनल्स को लांच करने में ज्यादा ध्यान दिया है.

जिनमे से कुछ है…
Viacom18 ने :
रिश्ते टीवी और रिश्ते सिनेप्लेक्स.

स्टार इंडिया नेटवर्क ने :
स्टार उत्सव और स्टार उत्सव मूवीज

ज़ी नेटवर्क ने :
ज़ी अनमोल और ज़ी अनमोल सिनेमा.

सोनी नेटवर्क ने : सोनी पल

सोनी मिक्स और सोनी वाह

अगर आपको ये अपडेट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.

admin

By admin