जैसा की आप जानते होंगे की प्रसार भारती ने हाल ही में दूरदर्शन चैनल्स का एनालोग ट्रांसमिशन बंद करके डिजिटल ट्रांसमिशन चालू किया है और अब इसे प्रमोट करने के लिए प्रसार भारती के द्वारा देश के मेट्रो शहरों में रोड शो आयोजित किये जा रहे है. यही आयोजन अभी हाल ही में भारत के प्रमुख शहर मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद में आयोजित किये गये. जिनका सीधा प्रसारण भी DD Sports और वहां के क्षेत्रीय भाषायो के चैनल्स पर किया गया.
इस रोड शो के द्वारा पब्लिक को बताया जा रहा है की ये डिजिटल टेक्नोलॉजी पुरानी एनालॉग टेक्नोलॉजी से कैसे बेहतर है. और इसे कैसे और कहाँ इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके फायदे क्या क्या है. आइये इन्हें प्रश्नों के उत्तर हम यहाँ संक्षेप में देने की कोशिश करते है.
ये डिजिटल टेक्नोलॉजी पुरानी एनालॉग टेक्नोलॉजी से कैसे बेहतर है ?
यहाँ कुछ विशेताए है जिन पर आपको ध्यान देना होगा.१. आपको क्लियर और डिजिटल क्वालिटी में पिक्चर और साउंड मिलेगा.2. आप एक से ज्यादा चैनल्स को देख सकते है.३. मौसम का इस सर्विस पर कोई असर नहीं होगा, चाहे वरसात का मौसम हो या सर्दी के कोहरे का मौसम.4. आप लाइव टीवी को रिकॉर्ड कर सकते है और अपनी सुविधानुसार बाद में देख सकते है. (ये आपके सेट-टॉप बॉक्स या टीवी सेट पर निर्भर करता है.5. भविष्य में आपको इस टेक्नोलॉजी पर आपके अपने शहर के लोकल टीवी चैनल्स भी देखने को मिल सकते है.
६. आप टेलीविज़न के साथ साथ रेडियो चैनल्स को भी डिजिटल क्वालिटी में सुन सकते है.
DTT Service कैसे और कहाँ इस्तेमाल किया जा सकता है?
इसे आप अपनी पुरानी टीवी पर भी देख सकते है, आपको सेट-टॉप बॉक्स खरीदना होंगा जो आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जाता है.अगर आपके पास डिजिटल टीवी है तो डायरेक्ट ऐन्टेना से जोड़कर देख सकते है.अब आप दूरदर्शन के चैनल्स अपने मोबाइल, टेबलेट आदि पर बिना इन्टरनेट डाटा के भी देख सकते है, मोबाइल डोंगल खरीदना अनिवार्य है/
अब आप दूरदर्शन के चैनल्स को कही भी देख सकते है, जैसे ऑफिस, घर, कार, टैक्सी, बस, ट्रेन आदि में.
जल्दी ही कुछ ऐसे ही रोड शो आपके अपने मेट्रो शहर में भी हो सकते है. समय तालिका नीचे है.
Lucknow – 01.05.2018Kolkata – 03.05.2018Guwahati – 06.05.2018Ahmedabad – 07.05.2018Thiruvananthapuram – 10.05.2018Patna – 13.05.2018
Bhubaneswar – 19.05.2018
लोगो को जागरूक करने के साथ साथ इन रोड शो का उदेश्य दूरदर्शन की फ्री डिश सर्विस और DTT Services को प्रचारित और प्रसारित करना है ताकि प्रसार भारती का advertisement revenue बढाया जा सके.
अगर आपके पास इस जानकारी से सम्बंधित कोई विचार या फीडबैक है उसे कमेंट के द्वारा जरुर बताये. ज्यादा जानकारी के लिए जुड़े रहे हमसे.