doordarshan-dtt-min-3870118

भारत सरकार की दूरदर्शन प्रसारण सेवा (प्रसार भारती) पूरे देश में अपनी नई डिजिटल टेरेस्ट्रियल ट्रांसमिशन (डीटीटी) सेवा का विस्तार करने की योजना बना रहा है। प्रसार भारती अभी 19 राजधानी शहरों में इस डिजिटल सेवा का संचालन कर रहा है, अगले दो साल तक
44 नए शहरों में इसका विस्तार करने की योजना बना रहा है। अभी यह सेवा निम्न शहरों CHENNAI, BANGALORE, MUMBAI, AURANGABAD, CUTTACK, RAIPUR, KOLKATA, INDORE, RANCHI, BHOPAL, AHMADABAD, PATNA, GUWAHATI, LUCKNOW, DELHI, JALANDHAR, HYDERABAD, SRINAGAR, THIRUVANATHAPURAM में उपलव्ध हो गयी है.

तिरुवनंतपुरम में ये सेवा अभी हाल ही में 1st मार्च 2018 से चालू हुयी है और अनालौग ट्रांसमीटर (DDK, TVM ) का संचालन 28 फ़रवरी से वंद कर दिया गया है. हालाँकि ये डिजिटल सेवा तिरुवनंतपुरम में टेस्ट सेवा के रूप में नवम्बर 2017 से ही चालू थी.

Digital Terrestrial Transmission (DTT) डीटीटी मॉडल एक इंटरनेट-फ्री ब्रॉडकास्ट वितरण सेवा है, जिसके माध्यम से दूरदर्शन एप्लीकेशन और सेवा के लिए डिज़ाइन किए गए एक डोंगल का प्रयोग करके उपभोक्ता टीवी सेट, स्मार्टफोन और टैबलेट्स केमाध्यम से डिजिटल टीवी चैनल प्राप्त कर सकते हैं। हो सकता है आने वाले समय में आप इस सुविधा का लाभ चलती हुयी बस, कार, टैक्सी आदि में उठा सके. चुकी अभी बाजार में डिवाइस कम उपलव्ध है इसलिए इसके विस्तारण में उछाल नहीं है. पर भविष्य में ऐसा

नहीं होगा. जल्दी ही ये सबसे प्रसिद्ध सर्विस में से एक होगी. क्युकी ऐसा नहीं है की भारत में ही ये सर्विस उपलव्ध है इस तकनीक का प्रयोग इन Europe, Australia, South Africa, Russia and many Asian Countries देशो में पहले से ही हो रहा है और ये तकनीक सफल भी है.

दूरदर्शन के महानिदेशक सुप्रिया साहू ने कहा “हम निजी प्रसारणकर्ताओं को चैनल स्लॉट्स नीलामी करके क्षमता साझा कर सकते हैं हम अभी तक मॉडल को अंतिम रूप दे चुके हैं और भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएमए) के सहयोग से, हम डीटीटी के लिए
एक रोडमैप विकसित कर सकते हैं। और यह सेवा नए उद्योग के लिए एक बहुत ही अच्छा साधन हो सकता है। उन्होंने कहा कि 2018 अंत तक अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रसारक 320 करोड़ रुपये खर्च करेगा।”

दूरदर्शन का डीटीटी मॉडल वर्तमान में अपने आठ चैनलस – डीडी एचडी, डीडी न्यूज, डीडी भारती, डीडी नेशनल, डीडी स्पोर्ट्स, डीडी किसान, डीडी इंडिया और एक क्षेत्रीय भाषा चैनल (डीडी उर्दू) को दिखाता है, जो किसी क्षेत्र पर निर्भर करता है। मॉडल में 10 चैनल चलाने की क्षमता है

doordarshan-dtt-min-3870118

दूरदर्शन ने डीटीटी मॉडल के साथ परिचित करने के लिए निजी प्रसारकों के साथ चर्चा की और भविष्य में साझेदारी का प्रस्ताव दिया। प्रसारकों ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। “सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया प्राइवेट के उपाध्यक्ष नरेश चहल ने कहा “यह एक दिलचस्प सेवा
है यह एक नई अवधारणा है जिसका हम मूल्यांकन कर रहे हैं और तदनुसार, प्रबंधन उस पर निर्णय लेगा। हम दूरदर्शन के अधिकारियों के साथ अधिक बातचीत करने की योजना बना रहे हैं ।

इस सेवा के द्वारा वीडियो-ऑन-डिमांड सर्विसेज जैसे हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेज़ॅन प्राइम वीडियो आदि को शुरू किया जा सकता है और डीटीटी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि डीटीटी को इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, अभी बाजार में मिलने वाला
डीटीटी सेट-टॉप बॉक्स महंगा है और भविष्य में ये काफी सस्ता मिलेगा.

दूरदर्शन की इस डिजिटल सेवा (DVB-T2 या DTT) द्वारा आपको डिजिटल पिक्चर और डिजिटल साउंड मिलेगा जैसा की एक DTH के द्वारा मिलता है. अब आप पहले जैसी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी जो की एनालॉग टीवी में होती थी जैसे वारिश या सर्दी के दिनों में पिक्चर डल पड़ना, डबल पिक्चर, डबल साउंड, पिक्चर नॉइज़, साउंड नॉइज़, तथा ज्यादातर सुबह, दोपहर और शाम को अलग अलग पिक्चर और साउंड क्वालिटी का मिलना.

अगर आप भी ऊपर दिए गए 19 शहरों में से किसी में रहते है तो आप सेवा का लुत्फ़ उठा सकते है बाजार में इसकी डिवाइस कम है पर आप ऑनलाइन कही भी, कभी भी खरीद सकते है. जैसे DTT टीवी सेट-टॉप बॉक्स आप सॉलिड की ऑफिसियल वेबसाइट “www.solid.sale” से खरीद सकते है उस सेट-टॉप बॉक्स का मॉडल नंबर HDT2-7050 है जो हाई डेफिनेशन और लाइव टीवी रिकॉर्डिंग के साथ उपलव्ध है. अगर आप बिना इन्टरनेट का इस्तेमाल किये लाइव टीवी को मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर देखना चाहते है तो इसकी डिवाइस आपको “www.marginprice.com” या “www.bigmarginstore.com” से आसानी से मिल जाएगी.

आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम से जरुर प्रेषित करे, कोई भी टेक्निकल प्रश्न आपके मष्तिष्क में जरुर पूछे.

ध्यान दे – ऊपर दी जानकारी सिर्फ एजुकेशनल और इनफार्मेशन के उदेश्य से है यह लेख डीडी ऑफिसियल नहीं है.

Tags: dtt dongle price, dtt dongle for android, tvgo doodarshan dongle price, doordarshan dongle, doordarshan dvb t2 set top box, doordarshan dvb t2 dongle, dvb t2 dongle for mobile, dvb t2 price in india, dvb t2 india, dvb t2 rprice, dvb t2 dongle, laptop dvb t2 price in india, dvb t2 channel list, dvb t2 dongle marginprice, dvb t2 dongle bigmarginstore, dvb t2 dongle channel list,
admin

By admin