pm-e-vidhya-tv-channels-min-4495204

भारत सरकार ने छात्रों के हितो को ध्यान में रखते हुए, आनलाइन प्लेटफार्म और डीटीएच के माध्यम से शिक्षण कार्य आरंभ किया है। अब इसे और गति देने के लिए हर कक्षा के लिए एक डीटीएच चैनल शुरू किया है। इस कार्य के तहत पीएम ई विद्या के माध्यम से एक राष्ट्र एक डिजिटल प्लेटफार्म आरंभ किया गया। अर्थात अब हर क्लास का अपना टीवी चैनल होगा जिस पर अलग अलग समय पर अलग विषय पढ़ाये जायेंगे। अब छात्रों को पता होगा की उनकी क्लास किस चैनल पर शुरू होगी, और उनका समय क्या है।  इसी को एक क्लास एक चैनल कहा जा रहा है। 

pm-e-vidhya-tv-channels-min-4495204

इसी के तहत 1वी से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए एक-एक डीटीएच चैनल शुरू किया गया। और ये चैनल सबसे पहले आपके अपने डीडी फ्रीडिश पर उपलब्ध है।  प्रत्येक कक्षा के लिए छह घंटे का e-content  तैयार किया जा रहा है। आनलाइन, डिजिटल और आन एयर सभी माध्यमों को एक प्लेटफार्म में जोड़ा जाएगा। रेडियो, सामुदायिक रेडियो और पाडकास्ट सेवाओं का भी इसमें इस्तेमाल किया जाएगा। दृष्टिबाधित और श्रवण बाधित बच्चों के लिए भी विशेष ई केंटट तैयार किया जाएगा।

ये हैं पीएम ई-विद्या टीवी चैनल की सूची जिसमें आवृत्तियों हैं –

एक वर्ग, एक चैनल सूची / टीवी चैनल पर ऑनलाइन कक्षाएं-

Channel Name

Classes

Frequency

e-Vidya 1

Class-1

11670/V/29500

e-Vidya 2

Class-2

11670/V/29500

e-Vidya 3

Class-3

11670/V/29500

e-Vidya 4

Class-4

11670/V/29500

e-Vidya 5

Class-5

11670/V/29500

e-Vidya 6

Class-6

11670/V/29500

e-Vidya 7

Class-7

11670/V/29500

e-Vidya 8

Class-8

11670/V/29500

e-Vidya 9

Class-9

11670/V/29500

e-Vidya 10

Class-10

11670/V/29500

e-Vidya 11

Class-11

11670/V/29500

e-Vidya 12

Class-12

11670/V/29500

श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया, ये देश के इतिहास का सबसे बड़ा बदलाव है, जिसमे हम सभी साक्षी है। देश की नयी शिक्षा नीति बच्चो को उचित शिक्षा प्रदान करेगा, और समान शिक्षा मिलेगी। स्कूलों के साथ-साथ कालेज शिक्षा को भी आनलाइन किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने देश के 100 शीर्ष विश्वविद्यालयों को आनलाइन कोर्स शुरू करने की भी मंजूरी प्रदान कर दी है। 

पीएम ई विद्या के टीवी चैनल्स – 

डीडी फ्रीडिश पर अब 1 से लेकर 12 तक चैनल शुरू हो गए है, इसके लिए प्रसार भारती ने डीडी फ्रीडिश पर एक अलग फ्रीक्वेंसी को जोड़ा है। पीएम-इ-विद्या टीवी चैनल्स की लिस्ट इस प्रकार है। यहाँ जल्दी ही इन टीवी चैनल्स की प्रोग्राम का समय या टाइम टेबल बतायेगे, जैसे ही नियमित क्लासेज शुरू होती है। 

छात्रों, परिजनों एवं शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य में सहयोग के लिए एक मनोदर्पण कार्यक्रम भी शुरू किया गया जो मुख्यतः काउंसिलंग पर आधारित होगा। स्कूल, प्रारंभिक बचपन और शिक्षकों के लिए नया राष्ट्रीय कार्यक्रम और शैक्षणिक ढांचा तैयार किया जाएगा। 

PM e Vidya का उदेश्य 

इसका मुख्यतः उदेश्य यह है कि छात्रों को 21वीं सदी के कौशल के अनुरूप तैयार किया जाए। इसके अलावा नेशनल फाउडेशन लिटरेसी और न्यूमेरसी मिशन भी इस साल दिसंबर तक लांच किया जाएगा ताकि छात्रों में शिक्षा की गुणत्तवा को बेहतर बनाया जा सके।

admin

By admin