देश का अपना टीवी चैनल “DD National HD” अब उपलव्ध है डीडी फ्रीडिश में

ये उन डी डी फ्रीडिश देखने वालो के लिए खुशखबरी है जो हाई डेफिनेशन सेट-टॉप बॉक्स इस्तेमाल कर रहे है. क्युकी अब आप का अपना दूरदर्शन चैनल अब HD क्वालिटी में दूरदर्शन फ्री डिश पर उपलव्ध है. हालाँकि ये चैनल दूरदर्शन की डिजिटल Terrestrial सेवा DVB-T2 पर पहले से ही उपलव्ध है. जिसे आप डिजिटल DVB-T2 सेट-टॉप बॉक्स और किसी भी पुराने ऐन्टेना के दवारा प्राप्त कर सकते है.

“DD National HD” पर अभी आप खेलो का सीधा प्रसारण HD में देख सकते है. अभी हाल ही में २६ जनवरी की लाइव परेड भी HD में प्रसारित भी की गयी थी. ये चैनल आपके डी डी फ्रीडिश में नीचे दी हुयी फ्रीक्वेंसी पर उपलव्ध है. Position : 93.5°E Satellite Name : G-Sat 15 LNB Frequency : Universal (09750-10600) TP Frequency : 11630 POL : V Symbol Rate : 30000 System : DVB-S2 / 8PSK / MPEG-4 / HD FEC : 9/10

Mode : FTA

अगर आपके HD सेट-टॉप बॉक्स में ये चैनल नहीं आ रहा है तो आप भी देश के अपने टीवी चैनल “DD National HD” को अपनी लिस्ट में जोड़ सकते है.

“DD National HD” चैनल को आप टाटा स्काई के चैनल नंबर 113 पर भी देख सकते है.

admin

By admin