दूरदर्शन फ्री डिश देखने वालो के लिए आज अच्छी खबर है. लेकिन सिर्फ़ मराठी भाषा के लोगो के लिए. बहुत दिनो से मराठी भाषा के लोगो की माँग थी की मराठी भाषा के चॅनेल्स भी दूरदर्शन फ्री डिश पर दिखाए. जैसा की आप जानते है की दूरदर्शन फ्री डिश अब नये सेटिलाइट पर उपलब्ध है, जिससे की अब चॅनेल्स की संख्या ज़्यादा हो गयइ है. अभी फिर भी बहुत से टीवी स्लॉट्स खाली है जल्दी ही प्रसार भारती इन्हे भरने के लिए ऑनलाइन ऑक्षन करेगा.

लेकिन आज दो नये मराठी मूवी चेनाल्स जोड़ दिए गये है. जिनका नाम “चित्रपट मराठी” और “फकत मराठी” है. जिसमे फकत मराठी पुराने चेनल Test 114 की जगह जोड़ा गया है, और चित्रपट मराठी पुराने चेनल Test 115 की जगह जोड़ा गया है. फिर भी अगर आपके सेट-टॉप बॉक्स मे ये चेनाल्स नही आ रहे तो आप अपने बॉक्स को नीचे दी गयी फ्रीक्वेन्सी पर ट्यून कर सकते है.

Satellite: GSAT15 at 93.5 East
Frequency: 11550
Polarity: V
Symbol Rate: 29500
22K: Off

Fakt Marathi Movie channel added DD Free dish Chitrapat Marathi Movie channel added DD Free dish

हिन्दी मे की DD Free Dish जानकारी के लिए, इस वेबसाइट को अपने कंप्यूटर और मोबाइल मे सेव करके रखे और फ़ेसबुक व ट्विटर पर दोस्तो के साथ ज़रूर शेयर करे.. कोई सुझाव हो तो ज़रूर लिखे कॉमेंट बॉक्स के ज़रिए, धनयवाद.

Originally posted 2016-02-16 13:04:25.

Related

admin

By admin