Updated on 16/02/2017
दूरदर्शन फ्री डिश ने 32वी ऑक्शन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जिसमे तीन नए चैनल्स को डी टी एच प्लेटफार्म पर जोड़ा गया तथा तीन पुराने टीवी चैनल्स को हटाया गया. ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे .
—————————-नीचे पुराना पोस्ट है———————————–
डी डी फ्री डिश भारत की एकमात्र फ्री डी टी एच सेवा है जिसमे अभी आप ८० फ्री टीवी चैनल्स और २८ रेडियो या ऍफ़ ऍम चैनल्स को देख रहे है. इस फ्री डी टी एच सर्विस का कोई भी सब्सक्रिप्शन नहीं है. आपको सिर्फ पहली बार ही सेट टॉप बॉक्स एंड डिश ऐन्टेना के लिए इन्वेस्ट करना पड़ेगा, अगर आपके घर में एक से अधिक टीवी है तब भी आपको कितनी भी जगह लगा सकते है.
दूरदर्शन समय समय पर इस डी टी एच सर्विस पर प्राइवेट चैनल्स को जोड़ता रहता है, जो की एक ऑनलाइन बिडिंग प्रक्रिया के तहत किया जाता है.
दूरदर्शन की इस फ्री डी टी एच पर जो भी प्राइवेट चैनल जोड़े जाते है उनका वार्षिक सब्सक्रिप्शन होता है अगर कोई चैनल उस कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं करना चाहता है तो उस चैनल को दूरदर्शन डी टी एच से हटा दिया जाता है तथा उस खाली टीवी स्लॉट को भरने के लिए दूरदर्शन फिर ऑक्शन प्रक्रिया दोहराहता है जिसमे नए प्राइवेट टीवी चैनल्स से आवेदन मांगे जाते है और जो भी इस ऑक्शन को सफलतापूर्वक जीतता है उसे दूरदर्शन की फ्री डी टी एच सेवा “डी डी फ्री डिश” पर एक साल के लिए जोड़ दिया जाता है.
उसी प्रक्रिया के अनुसार दूरदर्शन इस बार भी अपनी ३२वी ऑक्शन करने जा रहा है जिसमे भारत के सभी प्राइवेट टीवी चैनल्स से इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है, जो दूरदर्शन फ्री डिश से जुडना चाहते है,
ये ऑक्शन १४ फरवरी २०१७ को होगी, इसलिए जो भी टीवी चैनल्स भाग लेना चाहते है वो १४ फरवरी २०१७, १२ बजे से पहले अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स जो मांगे गए है डिमांड ड्राफ्ट्स के साथ जमा करा सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए आप दूरदर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते है.
नीचे दूरदर्शन की प्रेस विज्ञप्ति है.
Originally posted 2017-02-13 06:17:40.