दूरदर्शन फ्रीडिश ने 34वी ऑनलाइन नीलामी में 3 टीवी स्लॉट्स को renew किया

Current Update: 

आपको बता दे दूरदर्शन ने  34 वें ई-नीलामी (e-Auction) का आयोजन इस सप्ताह 9 नवंबर, 2017, (मंगलवार) किया था जिसमे इ-नीलामी के द्वारा दूरदर्शन की फ्री डी टी एच सेवा में खाली पड़े टीवी स्लॉट्स को भरा जाना था, पर नया कोई टीवी चैनल तो जुड़ा नहीं पर है जो पहले से 3 टीवी चैनल चल रहे है उन्होंने अपना सब्सक्रिप्शन जारी रखा है.

वो चैनल है. ज़ी अनमोल सिनेमा (Zee Anmol Cinema) सोनी वाह  (Sony Wah)

९x जलवा (9x Jalwa)

Old Notifications:

अतः जो भी प्राइवेट टीवी चैनल्स को दूरदर्शन फ्रीडिश में जोड़ना चाहते है वो इस इ-नीलामी में भाग ले सकते है। केवल उन निजी सैटेलाइट टीवी चैनल जिनकी सूचना गैर-समाचार एवं वर्तमान न्यूज़ मामलों के टीवी चैनल श्रेणी के तहत सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा अनुमत है, वे 34 वें ई-नीलामी में भागीदारी के लिए अपना आवेदन ९ मई २०१७ जमा कर सकते हैं।

इच्छुक गैर-समाचार और वर्तमान न्यूज़ मामलों के निजी चैनलों से दूरदर्शन प्रसार भारती का अनुरोध है कि ई-नीलामी में भाग लेने के लिए 9 नवंबर, 2017, (मंगलवार) 12:00 बजे तक या उससे पहले दस्तावेजों और ड्राफ्ट के साथ अपने आवेदन को जमा करें।

डी डी फ्रीडिश के चैनलों की ई-नीलामी 9 मई 2017 को होगी , यह प्रक्रिया शाम तक पूरा हो जाएगी तथा जो चैनल इस नीलामी में जीतेंगे उनके नाम अगले दिन घोषित किये जायेंगे । ई-नीलामी में अबकी बार कुछ नए चैनलों के जुड़ने की उम्मीद है तथा कुछ चैनलों के लाईसेंस नवीनीकरण किये जायेंगे, जिन चैनलों की 1 वर्ष की अवधि पूर्ण होने पर लाईसेंस ख़त्म हो गया है और यदि वे इस नीलामी में हिस्सा नहीं लेंगे तो उन चैनल्स को डी डी फ्रीडिश के प्लेटफार्म से हटा दिया जायेगा.
दूरदर्शन फ्री डिश ने हाल ही में ३३वी इ-ऑक्शन का आयोजन किया था पर उसमे किसी भी निजी चैनल्स ने भाग नहीं लिया तो वो प्रक्रिया को कैंसिल कर दिया गया. जिसकी जानकारी आप यहाँ से ले सकते है. – 33वी इ-नीलामी की जानकारी

अभी दूरदर्शन फ्री डिश में 80 टीवी चैनल्स समाचार, जानकारी, मनोरंजन और फिल्मो के उपलब्ध है और 48 टीवी चैनल्स शिक्षा से सम्बंधित है. जिसमे वन्दे गुजरात और स्वयंप्रभा के टीवी चैनल्स शामिल है. आप कम्पलीट टीवी चैनल्स की लिस्ट को यहाँ से देख सकते है. –डीडी फ्रीडिश टीवी चैनल्स लिस्ट

नए चैनलों के जुड़ने सम्बन्धी जानकारियाँ (dd free dish auction result) तथा जोड़ने की प्रक्रिया, फ्रीक्वेंसी से सम्बंधित सभी जानकारी आपको यहाँ ही प्राप्त होंगी , जुड़े रहिये हमारे साथ और आनंद लीजिये डीडी फ्रीडिश पर नए चैनलों का वो भी एकदम मुफ्त!

admin

By admin