प्रसार भारती ने पुराने कार्यकर्मो की मांग या बहुत ज्यादा डिमांड होने पर इसके लिए एक अलग से ही चैनल को लांच कर दिया। इस चैनल का नाम है डीडी रेट्रो। अब आप इस चैनल पर पुराने मशहूर टीवी प्रोग्राम फिर से देख सकते है. और इन सभी प्रोग्राम का शुभारम्भ 13 अप्रैल से होगा।
देश में लॉकडाउन के चलते नए कार्यक्रम की शूटिंग बाधित है। और लोग सोशल मीडिया के माध्यम से दूरदर्शन से अलग अलग पुराने कार्यक्रमो की डिमांड कर रहे है। चूँकि कार्यक्रमों की लिस्ट बहुत लम्बी है इसलिए नए टीवी चैनल को शुरू किया गया।
डीडी रेट्रो चैनल को दूरदर्शन फ्रीडिश पर पहले से ही जोड़ दिया गया है। डीडी रेट्रो चैनल डीडी फ्रीडिश पर चैनल नंबर 3 पर उपलब्ध है। और अब डीडी स्पोर्ट चैनल को चैनल नंबर 77 पर लगा दिया गया है। डीडी फ्रीडिश पर अब डीडी रेट्रो एक नए एंटरटेनमेंट टीवी चैनल के रूप में जुड़ गया है।
- डीडी रेट्रो चैनल अब उपलव्ध है टाटा स्काई चैनल नंबर – 180 पर
- डीडी रेट्रो चैनल अब उपलव्ध है एयरटेल डिजिटल टीवी चैनल नंबर – 154 पर
- डीडी रेट्रो चैनल अब उपलव्ध है सन डायरेक्ट डीटीएच चैनल नंबर – 350 पर
- डीडी रेट्रो चैनल अब उपलव्ध है डीडी फ्रीडिश चैनल नंबर – 003 पर
- डीडी रेट्रो चैनल अब उपलव्ध है डिश टीवी चैनल नंबर – 191 पर
- डीडी रेट्रो चैनल अब उपलव्ध है Videocon Dish D2h चैनल नंबर – 151 पर
डीडी रेट्रो पर 13 अप्रैल से प्रसारित किये जाने वाले कार्यक्रमों की प्रमुख सूची और समय इस प्रकार है।
- उपनिषद गंगा – सोमवार से शुक्रवार – सुबह 9 बजे से
- महाभारत – सोमवार से शुक्रवार – रात 8 बजे से
- चाणक्य – सोमवार से शुक्रवार – रात 9 बजे से
- Saibaba Tere Hazaro Hath – 07:00 PM and 10:30 AM
- Chankaya – 08:00 PM and 2:00 PM
- Sankat Mochan Hanuman – 10:00 PM and 7:00 AM
- Baaje Payal – 10:30 PM and 7:30 AM
- Shriman Shrimati – 01:00 PM and 8:30 AM
- Jungle Book – 01:30 PM and 8:00 AM
- Dekh Bhai Dekh – 03:30 PM and 9:30 AM
- Buniyaad – 04:00 PM
- Byomkesh Bakshi – 04:30 PM and 12:00 Noon
- Circus – 09:30 PM
डीडी रेट्रो को देखे अब ऑनलाइन –
- डीडी रेट्रो को लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
डीडी फ्रीडिश की अपडेट की हुयी टीवी चैनल लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करे . डीडी रेट्रो को अब आप ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है। @retrodd