आज आपके लिए एक नहीं बल्कि दो दो खुशखबरी है की दूरदर्शन फ्रीडिश डीटीएच ने अपने प्लेटफार्म पर दो नए चैनल्स को जोड़ा है जिनमे से पहला चैनल फ्रीटूएयर प्राइवेट चैनल है जो 21st जुलाई को लांच हुआ है नाम है स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट और दूसरा चैनल है डीडी इंडिया जो परिचय का मोहताज़ नहीं है.
अब तक देश में सिर्फ दूरदर्शन स्पोर्ट्स ही फ्री-टू-एअर स्पोर्ट्स चैनल था, जो की पब्लिक ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती के द्वारा चलाया जा रहा था। स्टार ने अपने नए चैनल को “स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट” नाम दिया है और इसके कार्यक्रम हिंदी में दिखाए जाएंगे। इस चैनल की शुरुआत के साथ स्टार इस पर प्रो कबड्डी लीग, बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट और घरेलू फुटबॉल लीग के मैचों का प्रसारण करेगा।

इस चैनल के बारे में स्टार इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट देश का पहला फ्री-टू-एयर प्राइवेट स्पोर्ट्स चैनल होगा। इसके माध्यम से हम उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे, जो चैनल के लिए पैसे देकर उसके कार्यक्रम नहीं देख सकते।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है इस नई पहल से कई खेलों के लाखों प्रशंसक खड़े होंगे।’

स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट का प्रसारण डी डी फ्री डिश पर होगा। इसके लिए कंपनी ने एक मार्केटिंग कैम्पेन लॉन्च किया है, जिसका स्लोगन है-‘स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, आना है फर्स्ट।’

इस चैनल को DD FreeDish DTH में  “टेस्ट 513” / चैनल नंबर: 077 पर देख सकते है जहा पर स्टार उत्सव की चैनल चल रहा था . वही  डी डी इंडिया को चैनल नो. 074 पर जोड़ा गया है

अगर आप इन दोनों चैनल को नहीं देख पा रहे है तो आप इन दोनों चैनल्स को अपने फ्रीटूएयर सेट-टॉप बॉक्स में नीचे दी गयी फ्रीक्वेंसी पर ट्यून कर सकते है.

डी डी फ्रीडिश चैनल नो. 077

एलएनबी फ्रीक्वेंसी: 09750/10600

फ्रीक्वेंसी : 11550

सिंबल रेट : 29500

पोल: H

सिस्टम  : DVB-S

यदि आपकी LNB फ्रीक्वेंसी 05150 है तो इस फ्रीक्वेंसी पर ट्यून करे

LNB Frequency : 05150 ट्रांसपोंडर फ्रीक्वेंसी : 3350 सिंबल रेट : 29500 पोल : V फेक : 3/4

सिस्टम : DVB-S

डी डी फ्रीडिश के हिंदी अपडेट के लिए जुड़े रहे .. हमारे साथ. ये खबर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.

Originally posted 2017-07-11 06:24:11.

Related

admin

By admin