प्रसार भारती 15.04.2019 से 31.05.2019 तक के लिए (अंतरिम अवधि के लिए) प्रो-राटा आधार पर डीडी फ्री डिश प्लेटफॉर्म पर आरक्षित बकेट आर 1(Bucket R1) में MPEG-2 स्लॉट को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।

जिसमे पारंपरिक तरीकों पर आधारित योग, आयुर्वेद, स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने वाले चैनलों सहित भक्ति / आध्यात्मिक चैनलों को जोड़ा जायेगा

डीडी फ्री डिश स्लॉट के आवंटन के लिए स्लॉटों का आवंटन संशोधित नीति दिशानिर्देशों (संशोधित नीति दिशानिर्देशों के अनुबंध -2 के खंड (आर)) के अनुसार किया जाएगा।) इच्छुक योग, आयुर्वेद सहित भक्ति / आध्यात्मिक चैनलों से अनुरोध है कि वे अपने आवेदन पत्र साथ में जमा करें. इसके लिए ई-नीलामी 12.04.2019 को आयोजित की जाएगी।

admin

By admin