mpeg-2-set-top-box-scanning-min-5228863

अगर आप डीडी फ्री डिश के टीवी चैनल्स नहीं देख पर रहे है तो चिंता न करे।  यहाँ आप सीखेंगे की आप अपने डीडी फ्री डिश सेट टॉप बॉक्स में चैनल क्यों नहीं आ रहे कैसे चेक करे। सबसे पहले ये देखे की आपकी टीवी स्क्रीन पर क्या आ रहा है जैसे की “NO SIGNAL”, “WEAK SIGNAL”, “ENCRYPTED SIGNAL”, या “SCRARMBLED SIGNALS”

आप इनका मतलब समझे –

NO SIGNAL या WEAK SIGNAL –

अगर आपकी टीवी स्क्रीन पर NO SIGNAL का Massage आ रहा है तो इसका अर्थ यह है की आपके सेट टॉप बॉक्स में सिग्नल प्राप्त नहीं हो पा रहे है।

इसके लिए आप अपने रिमोट से “Info” या Signal का बटन दवाये, इससे टीवी स्क्रीन पर सिग्नल चेक करने की एक विंडो खुल जाएगी। इसमें आप Signal 

 quality और Signal Strentgh देखेंगे। आपको दोनों सिग्नल लाइन को 55 प्रतिशत से ज्यादा करना है, तभी आपका टीवी चलेगा। बस ये विंडो टीवी पर लगाकर नीचे दिए गए तरीको से सिग्नल लाने का प्रयत्न करे –

 इसके अनेक कारण हो सकते है। जैसे –

पानी का वरसना या बादल होना –

कृपया पानी के बंद या बादल के छटने या मौसम के साफ़ होने की प्रतीक्षा करे। 

केबल या कनेक्टर को चेक करे –

अपने सेट टॉप बॉक्स से डिश ऐन्टेना तक एक केबल लगा रहता है, कृपया उसे सही से चेक कर। कही वो निकल तो नहीं गया। सेट टॉप बॉक्स के पास भी और डिश ऐन्टेना के पास भी चेक करे। केबल को ध्यान से देखे कही से टूटी या कटी तो नहीं है। 

डिश ऐन्टेना का हिलना –

अगर कोई गलती नहीं मिलती है तो टीवी स्क्रीन पर सिग्नल पर को देखते हुए, या पूछते हुए अपने डिश को बिलकुल हलके से दाए या बाए करके देखे। और जैसे ही सिग्नल आ जाए तो आप रुक जाए फिर सभी चैनल चेक करे। 

अगर फिर भी आप असफल होते है डीडी फ्री डिश के टीवी चैनल्स को वापस लाने में, तो आप किसी कुशल मिस्त्री को बुलाये जिसे डिश ऐन्टेना इनस्टॉल करना होता हो। मिस्त्री को आप किसी भी डी टी एच की दुकान पर जाकर पूछ सकते है। 

DD Free Dish के Set-Top Box मे Frequency भरने का क्या तरीका है? या कैसे सेट करे?

“ENCRYPTED SIGNAL”, या “SCRAMBLED SIGNALS”

इसका मतलब, आपने अपने डीडी फ्री डिश बॉक्स को पे चैनल्स के साथ स्कैन या ट्यून कर लिया है। जैसा की आप जानते ही होंगे की  PAY TV Channels सिर्फ Dish TV, Airtel Digital  TV, Sun Direct DTH, Tata Sky, या Videocon D2H जो Dish D2H बन गया है, आदि डीटीएच के  सेट टॉप में ही चलते है, ये चैनल्स आपके सेट टॉप बॉक्स की चैनल लिस्ट में तो दिखते है, लेकिन चलते नहीं है। इन चैनल्स का ऑडियो और वीडियो को लॉक किया होताहै जो की authorized सेट टॉप बॉक्स में ही दिखते है। इन्हे आपको delete कर देना चाहिए अपनी चैनल लिस्ट से। 

इसके लिए आप अपने Menu में जाकर TV Channels में जाना होगा। वहाँ सभी चैनल्स को delete करके दुबारा स्कैन या ट्यून करे। 

DD Free Dish Se Delete Channel Wapas Laye –

अब आपको ये देखना होगा की आप डीडी फ्री डिश का कौन सा सेट टॉप बॉक्स इस्तेमाल करे रहे है? आमतौर पर अभी 3 तरह सेट टॉप बॉक्स लोग इस्तेमाल करे रहे है। जो इस प्रकार है –

MPEG-2 फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स –

इसके लिए आप अपने रिमोट से Menu Button दवाये, Program Setup पर जाए। फिर Auto Scan पर क्लिक करे। फिर LNB Frequency को सेटिंग नीचे दिए हुए तरीके से भरे। और ओके करे। 

mpeg-2-set-top-box-scanning-min-5228863

ध्यान रहे – Scan Mode में हमेशा Free चुने, या FTA में Yes चुने। नहीं तो फिर से पे चैनल्स आ जायेगे टीवी चैनल लिस्ट में. 

अब इन्तजार करे, फिर 100 प्रतिशत होने के बाद ओके करे और डीडी फ्री डिश चैनल लिस्ट को चेक करे। 

MPEG-4 फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स –

MPEG-4 फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स या HD फ्री-टू-एयर सेट टॉप बॉक्स में चैनल स्कैन करने का एक जैसा ही होता है। इसके लिए Menu Button दवाये फिर Installation पर जाए। यहाँ आपको Antenna Setting में जाकर Single Satellite Scan पर जाना होगा, कोई भी Ku Band सॅटॅलाइट चुने, फिर रिमोट से Blue button दवाकर Blind Scan Chune. 

hd-mpeg-4-set-top-box-min-3545440

ध्यान रहे – यहाँ पर भी आपको FTA Only सेलेक्ट करना है। ताकि फालतू के चैनल न भरे जो चलते नहीं है।

प्रसार भारती द्वारा स्वीकृत MPEG-4 i-CAS सेट टॉप-बॉक्स –

अगर आप प्रसार भारती द्वारा स्वीकृत सेट टॉप इस्तेमाल कर रहे है तो आप Menu button दवाये। वहाँ आप DVB-S Installation पर जाकर Auto Scan सेलेक्ट करे और इन्तजार करे। 

i-cas-set-top-box-min-5244492

DD Free Dish iCAS Set-Top Box या MPEG-4 सेट टॉप बॉक्स को कैसे ऑटो स्कैन करे या Tune करे.

आशा है की अब आप चैनल देख पा रहे होंगे, और यदि नहीं तो पास की किसी भी DTH डीलर से संपर्क करे। 

दूरदर्शन फ्रीडिश की सेटिंग या इंस्टालेशन से सम्बंधित अन्य जानकारी यहाँ से देखे। 

admin

By admin