dd-freedish-system-accessories-min-9988139

अगर आपको याद होगा तो शुरुआत में डीडी फ्रीडिश पर जब लांच हुयी थी तो इसमें सिर्फ दूरदर्शन के चैनल उपलब्ध होते थे। क्युकी प्रसार भारती ने डीडी फ्रीडिश को सिर्फ इसलिए लांच किया था की सभी लोग दूरदर्शन के सभी चैनल्स को एक साथ एक जगह प्राप्त कर सके। देश में हर जगह केबल टीवी की लाइन नहीं थी। 

बाद में लोगो को जोड़ने के लिए इसमें कुछ प्राइवेट चैनल भी  डाले गए, जैसे स्टार उत्सव, आज तक, बीबीसी न्यूज़, ज़ी म्यूजिक आदि। प्राइवेट चैनल आने के बाद लोगो  ने  अपने छतो से टेररिस्ट्रयल ऐन्टेना को हटाकर इस डिश को लगाना चालू कर दिया क्युकी इसमें उपलब्ध चैनल की ऑडियो और वीडियो क्वालिटी एनालॉग दूरदर्शन चैनल के सिग्नल से कही ज्यादा अच्छी थी, बिलकुल CD प्लेयर की तरह। जिससे माध्यम वर्ग के लोग डीडी फ्रीडिश से आकर्षित हुए। 

लेकिन आज के प्रक्षेप्य में देखा जाए तो स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। दूरदर्शन की उसी फ्रीडिश पर जहाँ केवल 35 टीवी चैनल्स थे आज आप 160 से अधिक टीवी चैनल्स देख सकते है।  जिसमे 50 ऑनलाइन कोचिंग, पढाई, यूनिवर्सिटी या स्कूल से सम्बंधित है। बाकि इसमें मनोरंजन चैनल्स है। 

मनोरंजन चैनल्स में आपको सबसे ज्यादा चैनल्स हिंदी भाषा में प्राप्त होंगे, फिर उसके बाद भोजपुरी भाषा में, फिर पंजाबी भाषा में, मराठी भाषा में और बंगाली भाषा में. 

लेकिन वही दक्षिणी भारत राज्यों जैसे तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, आँध्रप्रदेश, आदि के टीवी चैनल डीडी फ्रीडिश में जुड़ने में रूचि नहीं दिखाते है। इसके उनके अपने कारण हो सकते है। 

डीडी फ्रीडिश में आपको जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, मूवीज चैनल्स, न्यूज़ चैनल्स, इंफोटेनमेंट चैनल्स, स्पोर्ट्स चैनल्स, इंटरनेशनल चैनल्स, संसद के चैनल्स, प्रादेशिक चैनल्स, भक्ति चैनल्स आदि सभी तरह के चैनल मिलते है। ये फ्री में मिलाने वाला परफेक्ट गुलदस्ता है। 

यदि आप मासिक सदस्यता शुल्क बचाने के लिए अपने घर पर डीडी फ्री डिश सिस्टम स्थापित करने की सोच रहे हैं, तो हाँ यह एक अच्छा विकल्प है। अगर आपके  घर में एक से अधिक कमरे है और हर कमरे में पे चैनल्स लगाकर महीने का खर्चा नहीं बिगाड़ना चाहते है तो दूरदर्शन की ये फ्री डीटीएच सर्वोत्तम साधन है मनोरंजन का। 

डीडी फ्रीडिश डीटीएच को स्थापित करने के लिए कौन सा सामान आवश्यक है?

इसके लिए आपको डीटीएच एंटीना, कू-बैंड यूनिवर्सल एलएनबी, केबल, सेट-टॉप बॉक्स और कनेक्टर खरीदने होंगे। जिनका बाजार भाव हमने यहाँ बताने का प्रयास किया है। आप दुकानदार से मोलभाव कर सकते है। ये निर्धारित कीमत नहीं है। 

तो, अब, आप जानना चाहेंगे कि डीडी फ्री डिश की कीमत क्या है?

dd-freedish-system-accessories-min-9988139

कम गुणवत्ता वाले डिश / डीटीएच एंटीना की कीमत – Rs.350-500

मध्यम गुणवत्ता डिश / डीटीएच एंटीना की कीमत – Rs.450-550

उच्च गुणवत्ता / भारी वजन / आयातित डिश / डीटीएच एंटीना की कीमत – Rs.600-800

अनब्रांडेड कू-बैंड एलएनबी मूल्य – Rs.100-170

ब्रांडेड कू-बैंड एलएनबी मूल्य – Rs.180-350

अनब्रांडेड RG6 coax केबल की कीमत रु। 10 से 15 प्रति मीटर है

ब्रांडेड RG6 कोक्स केबल की कीमत रु। 15 से 20 प्रति मीटर है

सामान्य RG6 कनेक्टर्स – Rs.2 – 5 प्रति पीसी

संपीड़न आरजी 6 कनेक्टर्स – Rs.18 – 30 प्रति पीसी

फ्री-टू-एयर एमपीईजी -2 सेट-टॉप बॉक्स – 500-800 रुपये

फ्री-टू-एयर MPEG-4 सेट-टॉप बॉक्स – Rs.800 – 2500

यहाँ आपको डीडी फ्रीडिश सिस्टम में लगने वाले सामान का बाजार मूल्य आपको पता चला गया है । जिसे आप अपने बजट या आवश्यकता के अनुसार खरीद सकते हैं।

admin

By admin