HomeInstallationडीडी फ्रीडिश पर कौन सा एलनबी लगाए? प्राइस क्या होगी? जैसा आप की जानते है की डीडी फ्रीडिश की सर्विस GSAT-15 सेटेलाइट का इस्तेमाल करती है। GSAT-15 सेटेलाइट Ku-Band सिग्नल्स के द्वारा आप तक डीडी फ्रीडिश के फ्री टीवी चैनल्स पहुँचाती है। अर्थात आपको सेटेलाइट से Ku-Band सिग्नल्स प्राप्त करने वाली एलनबी की आवश्यकता होगी।
आप सोचेंगे की कौन से ब्रांड की या किस तरह की एलनबी लू। तो इसमें भी कोई ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है क्युकी GSAT-15 सेटेलाइट Ku-Band सिग्नल्स को बहुत अच्छी मात्रा में भारत में प्रत्येक स्थान पर प्रदान करवाता है। तो इसमें कम सिग्नल होने की चिंता तो होनी नहीं चाहिए।आप बाजार से कोई भी सस्ती भी एलनबी डीडी फ्रीडिश में लगाएंगे तब भी आपको अच्छा सिग्नल मिलेगा। ब्रांडेड खरीदने पर वह जल्दी ख़राब नहीं होती है और डिश ऐन्टेना के साथ फोकस रहती है। आप चाहे तो ब्रांडेड भी खरीद सकते है। प्राइस दुगुना हो सकता है।वैसे आपको ये 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक आराम से मिल जाएगी।अगर आप एक ही डीडी फ्रीडिश ऐन्टेना से एक से अधिक सेट-टॉप बॉक्स या टीवी चलाना चाहते है तो ये जानकरी भी देख सकते है।
अगर आपके मन में और भी कोई प्रश्न है तो सीधा सीधा कमेंट के द्वारा पूछ सकते है।