डीडी फ्रीडिश गैर-समाचार चैनलों के लिए ३३वी इ-ऑक्शन कर रहा है एक स्लॉट की कीमत 8 करोड़ रुपये तक बढ़ी
प्रसार भारती ने अभी हाल ही एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी प्राइवेट टीवी चैनल्स को दूरदर्शन की 33वी ऑनलाइन एऑक्शन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है. यहाँ सभी प्राइवेट टीवी चैनल्स में न्यूज़ चैनल्स को नहीं लिया गया है. ये पहली बार है जब प्रसार भारती इस बार किसी भी न्यूज़ चैनल को आमंत्रित नहीं कर रहा है और हर टीवी स्लॉट की कीमत 8 करोड़ रखी गयी है. ये रकम पहले की तुलना में दुगुनी है.
दूरदर्शन 33वी इ-ऑक्शन को 11 अप्रैल 2017 को करने जा रहा है जिसमे न्यूज़ को छोड़कर बाकि अन्य टीवी चैनल्स भाग ले सकते है जो डी डी फ्री डिश में जुडना चाहते है. जैसा की आपको ज्ञात होगा की पिछली 33वी इ-ऑक्शन में स्लॉट की अधिकतम कीमत 4.3 करोड़ से 4.8 करोड़ ही थी, लेकिन इस बार ये कीमत बड़ा कर दुगने के आस पास कर दी गयी है.
जिन प्राइवेट टीवी चैनल्स के पास सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) से वैध लाइसेंस है वो इस इ-ऑक्शन प्रक्रिया में भाग ले सकते है. उनको अपनी सॅटॅलाइट की अपलिंक एवं डाउनलिंक की जानकारी एप्लीकेशन के साथ देनी होगी.
इन टीवी चैनल्स को भागीदारी राशि 1.5 करोड़ भी जमा करानी होगी जो की डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा दूरदर्शन के फेवर में दी जाएगी इसके लिए 10,000 रुपये का शुल्क भी जमा कराना होगा जो की वापसी योग्य नहीं होगा.
जो टीवी चैनल्स इस प्रक्रिया में भाग लेते है और यदि कोई स्लॉट जीत जाते है तो उन टीवी चैनल को अपना सॅटॅलाइट बॉक्स दूरदर्शन में जमा कराना होगा ताकि वो टीवी चैनल सही समय पर डी डी फ्रीडिश में जोड़ा जा सके और वो बाकि की राशि इन्स्टालमेन्ट में जमा कर सकते है, जिसकी जानकारी आपको दूरदर्शन की अधिकृत वेबसाइट www.ddindia.gov.in से मिलेगी, और जो टीवी चैनल्स स्लॉट नहीं जीत पाते है उन्हें एक सप्ताह के अंदर पेमेंट ड्राफ्ट को वापस कर दिया जायेगा.
ये इ-ऑक्शन की प्रक्रिया गुरुग्राम की कंपनी C1 INDIA के द्वारा दूरदर्शन की तरफ से की जा रही है. तो जो भी टीवी चैनल्स जो न्यूज़ चैनल्स नहीं है वो दूरदर्शन डी टी एच पर जुड़ने के लिए अपना एप्लीकेशन प्रसार भारती में 11 अप्रैल 2017, 12 बजे से पहले जमा कर सकते है.
ये जानकारी दूरदर्शन की अधिकृत वेबसाइट www.ddindia.gov.in से ली गयी है, ज्यादा विस्तार से और सही जानकारी के लिए केवल दूरदर्शन वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को जरूर पड़े, किसी भी प्रकार की लेखन त्रुटि के लिए हम जिम्मेदार नहीं है.
Originally posted 2017-04-02 11:41:20.