देश लॉकडाउन 5 की तरफ अग्रसर हो रहा है। इस लॉकडाउन की वजह से देश में पहले से काफी कुछ बदला है और बदलने वाला है। जैसे की प्रसार भारती ने 44वी इ-ऑक्शन के तहत कुछ प्राइवेट सॅटॅलाइट टीवी चैनल को डीडी फ्री डिश में जोड़ा था।
चूँकि लॉक डाउन के चलते सभी कंपनियों को नुक्सान हुआ है जिसमे फ्री टू एयर प्राइवेट टीवी चैनल्स भी शामिल है। इसलिए जो चैनल 44वी इ-ऑक्शन में स्लॉट जीते थे उनमे में से कुछ ने डीडी फ्रीडिश से हटने का मन बना लिया है। और कुछ हट भी गए है।
जिनमे से कुछ हटने वाले टीवी चैनल्स प्राइवेट टीवी चैनल इस प्रकार है।
- 9x जलवा
- ABP गंगा
- Enterr10 बांग्ला (MPEG-4 स्लॉट से)
- संगीत बांग्ला
- सिनेमा टीवी
- ABZY धाकड़
- 9x जलवा (MPEG-4 स्लॉट से)
इसलिए डीडी फ्रीडिश में कुछ टीवी स्लॉट खाली हो गए है। इसलिए प्रसार भारती ने नयी 45 इ-ऑक्शन करने के वजाय, प्राइवेट टीवी चैनल्स को अपने डीडी फ्री डिश में प्रो-राटा बेसिस पर जोड़ने का फैसला लिया है, जिसके तहत आवेदन मांगे गए है।
हालाँकि प्रसार भारती ने नियम और शर्ते अपने 44वी इ-ऑक्शन के तहत ही ली है। जिसे नए नोटिस के साथ सलग्न किया है।
उपर्युक्त ई-नीलामी प्रक्रिया अब डीडी फ्री डिश डीटीएच प्लेटफॉर्म के खाली एमपीईजी -2 स्लॉट के लिए 10.06.2020 से 31.03.2021 तक की अवधि के लिए खुली है। यह ई-नीलामी, 02.06.2020 को आयोजित की जाएगी।
इसकी ज्यादा जानकारी आप यहाँ से ले सकते है।
तो इस प्रकार अर्थात डीडी फ्री डिश के यूजर को 10 जून से नए टीवी चैनल मिलने की संभावना है।