डिजिटल पेमेंट की जानकारी के लिए भारत सरकार ने नया टीवी चैनल डिजिशाला Digishala शुरू किया 

भारत सरकार ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए एवम लोगो को डिजिटल पेमेंट से सम्बंधित जरुरी जानकारी देने के लिए के नया टीवी चैनल शुरू किया है. इस चैनल का नाम “डिजिशाला” है, इस चैनल को सरकार के “सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय” द्वारा चालू किया गया है. ये चैनल अब दूरदर्शन की फ्री डी टी एच सर्विस डी डी फ्रीडिश पर उपलव्ध है.

हलाकि डिश टीवी सब्सक्राइबर्स भी इस चैनल को देख सकते है. ये चैनल डिश टीवी के चैनल नंबर-2036 पर उपलव्ध है. यह चैनल गांवों और छोटे शहरों में ग्रामीण और अर्ध-शहरी लोगों के लिए कैशलेस, कागज रहित डिजिटल भुगतान व् लेनदेन के उपयोग का परिचय देने में बहुत ही कारगर साबित होगा, अगर किसी भी व्यक्ति को डिजिटल भुगतान से सम्बंधित कोई भी संशय है तो इस चैनल को देखकर उसे दूर कर सकते है.

यह चैनल उन क्षेत्रो में भी पहुचेगा जहा जहा डी डी फ्रीडिश और डिश टीवी की पहुंच हासिल है।

डिश टीवी पर इस चैनल को देखने के लिए आप चैनल नंबर 2036 को ट्यून कर सकते है. और डी डी फ्रीडिश पर इस चैनल को प्राप्त करने के लिए नीचे दी हुयी फ्रीक्वेंसी को स्कैन कर सकते है.

डिजिशाला (Digishala) की फ्रीक्वेंसी इस प्रकार है :

Position: 93.5°E Satellite: GSAT 15 Frequency: 11550 POL: V Symbol Rate: 29500 System: DVB-S / QPSK / MPEG-2 FEC: 3/4

Encryption: None / Free To Air

Originally posted 2016-12-14 08:11:04.

Related

admin

By admin