जानिए दूरदर्शन फ्रीडिश के iCAS सेट-टॉप बॉक्सेस के नाम और मॉडल नंबर्स
अब आपका इन्तजार बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है क्योंकि प्रसार भारती ने अपने फ्री डीटीएच सिस्टम डी डी फ्रीडिश के लिए जिन iCAS / MPEG-4 सेट-टॉप बॉक्स बनाने के लिए टेंडर निकाला था उसमे से पांच भारतीय मैनुफैक्चरर्स के टेंडर को स्वीकृत कर लिया गया है. जल्द ही इन मैनुफैक्चरर्स के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया आरम्भ होगी और ये OEMs आपके लिए iCAS / MPEG-4 सेट-टॉप बॉक्स बनाने लगेंगे.
ये पांच मैनुफैक्चरर्स और उनके सेट-टॉप-बॉक्सो के मॉडल नंबर्स इस प्रकार है.
KMTS Engineering PVT LTD Brand: SOLID
Model No. SOLID 786
Modern Communication and Broadcast Brand: MCBS Model No. Champion400SI SD
Champion400SI HD
Velankani Electronics PVT LTD Model No. PRYSM SD-S2
PRYSM HD-S2
BGM Holding Company
Model No. WLD001
Millennium Technology Model No. MB441
आखिर इन सेट-टॉप बॉक्स में क्या नया होगा?
इन सेट-टॉप-बॉक्सो में आपको पहले से काफी अच्छी डिजिटल पिक्चर क्वालिटी मिलेगी जो की MPEG-4 क्वालिटी में होगी. ये सेट-टॉप बॉक्स iCAS सिस्टम से चैनल्स को डिकोड करेंगे …मतलब आप इन्हें केवल इन्ही सेट-टॉप बॉक्सेस में देख सकते है, किसी और में नहीं. आपको EPG (इलेक्ट्रॉनिक प्रोग्राम गाइड) जैसी सर्विस भी फ्री में मिलेगी ये सेट-टॉप बॉक्स BIS से टेस्टेड और स्वीकृत होंगे …मतलब 100% अच्छी क्वालिटी ही मिलेगी. इन सेट-टॉप बॉक्सो में दूरदर्शन द्वारा स्वीकृत ही सॉफ्टवेर इनस्टॉल होगा, किसी भी तरह के सॉफ्टवेर को आप इनस्टॉल नहीं कर सकते.
प्रसार भारती ने डी डी फ्रीडिश में टीवी चैनल्स का अगला लक्ष्य 120 टीवी चैनल्स का रखा हुआ है, अभी हाल में 80 टीवी चैनल्स प्रसारित किये जा रहे है. अथवा 60 और टीवी चैनल्स mpeg-4 बॉक्सेस में जोड़े जा सकते है जो की एक अनुमान मात्र है.
इस अपडेट का सोर्स दूरदर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट है. पढने के लिए क्लिक करे.
तो अब आपका इन्तजार जल्द ही समाप्त होने वाला है क्योंकि कुछ ही महीनो में ये सेट-टॉप बॉक्सेस आपके नजदीकी इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम्स या दुकानों पर उपलव्ध होंगे. आप डी डी फ्रीडिश की हिंदी में ज्यादा से ज्यादा जानकारी की लिए हमारे ब्लॉग से ddfreedish.website जुड़े रहे और अपने मित्रो के साथ जरूर शेयर करे.
आप हमें अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स के द्वारा दे सकते है.