खुशखबरी : अब Vivo IPL 2018 देख सकते है दूरदर्शन के नेटवर्क पर
जैसा की आप जानते है की आई पी एल का ग्यारहवा संस्करण कल से शुरू हो रहा है. और पहली बार अब VIVO IPL 2018 फ्री में देख सकते है.
अप्रैल 5 2018 को प्रसार भारती ने अपने ऑफिसियल ट्विट्टर अकाउंट से ये जानकारी साझा की अब स्टार टीवी नेटवर्क दूरदर्शन के साथ आईपीएल की लाइव फीड शेयर करेगा. लेकिन दूदर्शन पर दिखाए जाने वाले क्रिकेट मैच कुछ सेलेक्ट किये गए ही होंगे और एक और शर्त है की वो मैच एक घंटे देरी से प्रसारित होगा.
खैर न होने से कुछ होना ही अच्छा है, जिन लोगो के पास प्रीमियम डीटीएच् या केबल कनेक्शन नहीं है ये उन लोगो के लिए खुश खबरी से कम नहीं है.
To bring Vivo IPL 2018 to a wider audience STAR TV has agreed to share with Prasar Bharati select matches on a one hour deferred live basis with 50-50 revenue sharing.
— Prasar Bharati (@prasarbharati) April 5, 2018
Vivo IPL 2018 का प्रसारण आप दूरदर्शन के “DD Sports” चैनल पर देख सकते है, इन मैच का शुभारम्भ ७ अप्रैल 2018 से होगा.
“DD Sports” पर अभी कॉमन वेल्थ गेम्स का सीधा प्रसारण किया जा रहा है, “DD Sports” को देखने के लिए आप डीडी फ्रीडिश या दूरदर्शन की डिजिटल DTT सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है.
DTT तकनीक के द्वारा आप डीडी स्पोर्ट्स को अपने मोबाइल, चलती कार, टीवी आदि में देख सकते है.
DTT तकनीक अभी भारत के 19 शहरों में ही उपलव्ध है, जल्दी ही भारत के अन्य शहरों में भी ये सुविधा उपलव्ध होगी.
Tags : vivo ipl 2018, vivo ipl 2018 on dd sports, vivo ipl 2018 dd freedish, vivo ipl 2018 dvb-t2, vivo ipl 2018 dtt, vivo ipl 2018 free, Vivo IPL 2018
Originally posted 2018-04-06 19:38:44.