HomeMPEG-4आ गया इंटरनेशनल टीवी चैनल KBS World आपके डी डी फ्रीडिश पर
आ रहा है इंटरनेशनल टीवी चैनल “KBS World ” आपके डी डी फ्रीडिश पर
कोरियाई ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम (केबीएस) और प्रसार भारती ने दक्षिण कोरिया में डीडी इंडिया चैनल और भारत में केबीएस वर्ल्ड चैनल के प्रसारण की सुविधा देने पर सहमति व्यक्त की है। इसके लिए दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक कोरियन ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम (Korean Broadcasting System – KBS) ने अपने समकक्ष प्रसार भारती (Doordarshan) के साथ KBS World टीवी चैनल के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।यह कोरिया के नवीनतम और सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों के लिए काफी अच्छा चैनल है, इससे भारतीय और कोरियाई लोगो की संस्कृति का आदान प्रदान होगा और साथ साथ अंतराष्ट्रीय लेवल का मनोरंजक कार्यक्रम भी देख सकेंगे. KBS World (KBS का अंग्रेजी चैनल) को जल्द ही डीडी फ्री डिश के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा! बदले में, DD India कोरिया में KBS के MyK, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।ये जानकारी KCC India ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से साझा की.
“The Korean Broadcasting System (KBS) and Prasar Bharti have agreed to facilitate the broadcast of DD India Channel in South Korea and KBS World Channel in India.” https://t.co/7pOPE1pgoP — KCC INDIA (@KCC_INDIA) February 22, 2019
सो अब जल्दी ही कुछ जरुरी औपचारिक प्रक्रियाओं के बाद आपको एक नया इंटरनेशनल चैनल आपके डी डी फ्री डिश पर देखने को मिलेगा.
अब डीडी इंडिया चैनल पहुचेंगा बांग्लादेश और साउथ कोरिया में भी।
KBS WORLD(English channel of KBS) को आप यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते है, वहाँ पर इसके प्रोग्राम्स की लिस्ट भी है।