आज डी डी फ्रीडिश खाली पड़े टीवी स्लॉट्स के लिए 35वी ऑनलाइन नीलामी करने जा रहा है.

डी डी फ्रीडिश दिन व् दिन अपनी फ्री डी टी एच सेवा के विस्तार एवं अच्छी सेवा देने के लिए भरपूर प्रयास कर रहा है, जहा डी डी फ्रीडिश को सिर्फ 25 टीवी चैनल्स के साथ लांच किया गया था वही आज आपको इस डी टी एच सर्विस पर 80 से ज्यादा टीवी चैनल्स और 30 से एजुकेशन टीवी चैनल्स मिलते है वो भी एक दम मुफ्त.

इसी सन्दर्भ में डी डी फ्रीडिश ने 35वी ऑनलाइन नीलामी आयोजित की थी, इस नीलामी का उद्देश्य जो भी टीवी चैनल्स डी डी फ्रीडिश पर जुड़ना चाहता है वो बिलकुल पारदर्शी तरीके से इस प्रक्रिया में भाग लेकर जुड़ सकता है.
आज इस 35वी नीलामी का आखिरी दिन, एक से दो दिन में इसके परिणाम सामने आ जायेगे की कौन सा नया टीवी चैनल डी डी फ्रीडिश के धारको को मिल सकता है और कौन सा टीवी चैनल जाने वाला है.

यहाँ टीवी चैनल्स के जाने का मतलव है, अगर पहले से उपलब्ध टीवी चैनल दूरदर्शन की सालाना फीस नहीं भरता या सालाना नीलामी में उसकी जगह कोई और जीत जाता है तो उस चैनल को हटा दिया जाता है.

तो प्रतीक्षा करिये, अतिशीग्र इस नीलामी के परिणाम यहाँ रखेंगे..

ज्यादा जानकारी के लिए आप दूरदर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.  अगर आप डी डी फ्रीडिश के टीवी चैनल्स की लिस्ट देखना चाहते है तो यहाँ देख सकते है.
इस जानकारी को अपने मित्रो के साथ जरूर फेसबुक और ट्विटर पर जरूर साझा करे.

admin

By admin