डीडी फ्रीडिश देखने वालो के लिए ये 2019 साल के लिए नया उपहार हो सकता है क्युकी 2018 के अंतिम महीने में डी डी फ्रीडिश ने दो हाई डेफिनेशन चैनल्स को डीटीएच् पर जोड़ा है. दोनों टीवी चैनल डीडी नेशनल एचडी और डीडी न्यूज एचडी अब एमपीईजी -4 गुणवत्ता के साथ हाई क्वालिटी ऑडियो और वीडियो में उपलब्ध हैं।
मतलब अब दूरदर्शन के चैनल्स HD क्वालिटी में भी उपलब्ध है वो भी एक दम फ्री। ये चैनल केवल फ्री-टू-एयर सेट-टॉप बॉक्स द्वारा प्राप्त किए जा सकते हैं जो एमपीईजी -4 / एचडी, डीवीबी-एस 2, 8PSK में होने चाहिए।
अपने एचडी सेट-टॉप बॉक्स को स्कैन करने के लिए हमने नीचे डीडी न्यूज़ एचडी और डीडी नेशनल एचडी चैनलों की तकनीकी पैरामीटर दिया है -:
जो डी डी फ्रीडिश देखने वाले एलएनबी फ्रीक्वेंसी 09750-10600 का उपयोग कर रहे है वो नीचे दी हुयी डी डी न्यूज़ एचडी और डीडी नेशनल एचडी की फ्रीक्वेंसी को ट्यून कर सकते है.
Frequency Polarity Symbol Rate 22K
11630 Vertical 30000 OFF
और जो डी डी फ्रीडिश देखने वाले एलएनबी फ्रीक्वेंसी 5150-5150 का उपयोग कर रहे है वो नीचे दी हुयी डी डी न्यूज़ एचडी और डीडी नेशनल एचडी की फ्रीक्वेंसी को ट्यून कर सकते है.
Frequency Polarity Symbol Rate 22K
3270 Vertical 30000 OFF
इसलिए अब डीडी फ्री डिश उपयोगकर्ता भी बिना किसी मासिक सदस्यता के एचडी चैनल का आनंद ले सकते हैं। यदि आपको इन चैनलों को स्कैन या ट्यून नहीं कर पा रहे है तो इसका मतलब आपका सेट-टॉप बॉक्स HD नहीं है, आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदकर अपने सेट-टॉप बॉक्स को अपग्रेड कर सकते है.
यदि आपको दी गयी जानकारी पसंद आयी तो इसे अभी फेसबुक और ट्विटर मित्रो (अन्य दर्शकों) के साथ जरूर शेयर करे..
Tags : dd national hd frequency, dd national hd live, dd hd live, dd news hd frequency, dd news hd live, dd news live, dd freedish, mpeg-4, high defination, HD, frequency,